Kanpur Encounter: हिस्ट्रशीटर विकास दुबे के गुर्गों की तस्वीरें UP पुलिस ने की जारी | वनइंडिया हिंदी

2020-07-08 856

Police have started clamping down on the accomplices of Vikas Dubey, the brutally murdered eight policemen in Bikaru village of Kanpur. The UP police has registered a case against 15 of its operatives who supported Vikas on the night of the crime. The UP Police has released photographs on a poster of these 15 accused. Some of these Padrahan accused are from Bikaru village and some from other villages. Police has found in their investigation that all these are absconding since the night of the incident.

कानपुर के बिकरू गांव में आठ पुलिसकर्मियों की बेदर्दी से हत्या करने वाले हिस्ट्रशीटर विकास दुबे के सहयोगियों पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। यूपी पुलिस ने वारदात वाली रात विकास का साथ देने वाले उसके 15 गुर्गों के खिलाफ केस दर्ज किया है। यूपी पुलिस ने इन 15 आरोपियों की एक पोस्टर पर तस्वीरें जारी की हैं। इन पद्रंह आरोपियों में कुछ बिकरू गांव के और कुछ अन्य गांव के हैं। पुलिस ने अपनी जांच में पाया है कि ये सभी वारदात वाली रात से ही फरार हैं

#KanpurEncounter #VikasDubey #UPPolice